लखनऊ:- लखनऊ विश्वविद्यालय के 200 से अधिक छात्र-छात्राओं को सोमवार को उत्तर प्रदेश स्कॉलरशिप एवं शुल्क प्रतिपूर्ति आवेदन तिथि को बढ़ाने के लिए मुख्यमंत्री, समाज कल्याण विभाग, एलयू वीसी और रजिस्ट्रार को ईमेल के माध्यम से पत्र भेजा।उत्तर प्रदेश स्कॉलरशिप एवं शुल्क प्रतिपूर्ति की आवेदन सीमा सात नवम्बर को खत्म हो चुकी है लेकिन बड़ी संख्या में विद्यार्थी रिजल्ट नहीं आने, हास्टल का आवंटन कक्षाओं के बाद किए जाने, पोर्टल में ब्रांच विकल्प उपलब्ध नहीं होने की वजह से आवेदन करने से चूक गए।
यूजी और पीजी के छात्र-छात्राएं लगातार समाज कल्याण विभाग कार्यालय के चक्कर काट रहे हैं लेकिन वहां से भी उन्हें कोई जवाब नहीं मिला। जिसके बाद एलयू के छात्र-छात्राओं ने अपनी समस्या मुख्यमंत्री को ईमेल से बतायी और आवेदन की तिथि को कम से कम 10 जनवरी तक बढ़ाने की मांग की।