Dastak Hindustan

मिर्जापुर में जनप्रतिनिधियों के द्वारा आवासों को शीघ्र पूर्ण कराने हेतु लाभार्थियों को किया गया प्रेरित

मीरजापुर(उत्तर प्रदेश):- मा0 मुख्यमंत्री उ0प्र0 शासन श्री योगी आदित्यनाथ, एवं मा0 उप मुख्यमंत्री उ0प्र0 श्री केशव प्रसाद मौर्य, द्वारा मुख्यमंत्री आवास योजना-ग्रामीण के अन्तर्गत धनराशि का अन्तरण किया गया तथा जनपद मीरजापुर के प्रत्येक विकास खण्डों पर कार्यक्रम का सजीव प्रसारण किया गया। विकास खण्ड पहाड़ी, सीटी एवं मझवां में मा0 विधायक मझवा डा0 विनोद बिन्द, जी द्वारा प्रतिभाग किया गया। विकास खण्ड कोन में मा0 विधायक नगर श्री रत्नाकर मिश्रा जी द्वारा प्रतिभाग किया गया। इस अवसर पर विकास खण्ड के मा0 प्रमुख के प्रतिनिधि श्री अनिल सिंह, अपना दल के जिलाध्यक्ष श्री राम लौटन बिन्द एवं परियोजना निदेशक डी0आर0डी0ए0 श्री अनय मिश्रा उपस्थिति रहे। विकास खण्ड छानबे में मुख्य विकास अधिकारी श्रीलक्ष्मी वीएस द्वारा कार्यक्रम में प्रतिभाग किया गया। विकास खण्ड पटेहराकला एवं राजगढ़ में मा0 विधायक, मड़िहान श्री रमाशंकर सिंह पटेल ने प्रतिभाग किया एवं विकास खण्ड पटेहराकला के ग्राम बसही के प्रधानमंत्री/मुख्यमंत्री आवास योजना-ग्रामीण के लाभार्थी श्रीमती निर्मला पत्नी रामू एवं श्री राम प्रसाद पुत्र लक्ष्मण को गृह प्रवेश कराने का कार्य किया गया। श्री श्रवण कुमार राय, जिला विकास अधिकारी द्वारा विकास खण्ड हलिया में श्री नफीस अहमद, उपायुक्त, श्रम- रोजगार द्वारा विकास खण्ड पहाड़ी में एवं श्री अरविन्द जायसवाल, जिला पंचायत राज अधिकारी द्वारा विकास खण्ड जमालपुर में प्रतिभाग किया गया। विकास खण्ड नरायनपुर में मा0 विधायक, चुनार श्री अनुराग सिंह द्वारा प्रतिभाग किया, जिसमें विकास खण्ड नरायनपुर के ग्राम रैपुरिया चुनार में श्री मुनौवर पुत्र हमीद एवं श्रीमती चमोल देवी पत्नी चिन्तामणी को गृह प्रवेश कराने का कार्य किया गया। जनपद में कुल 1535 आवासों के प्रथम किश्त की धनराशि रू0 44,000/-का अन्तरण किया गया। मा0 जनप्रतिनिधियों द्वारा आवासों को शीघ्र पूर्ण कराये जाने हेतु लाभार्थियों को प्रेरित किया गया।

शेयर करे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *