नई दिल्ली :- लोकप्रिय इंस्टैंट मैसेजिंग ऐप व्हाट्सएप अपने यूजर्स को बेहतर अनुभव देने के लिए नए-नए फीचर लाता रहता है।हाल ही में WhatsApp ने बीटा टेस्टर्स के लिए रोल आउट करना शुरू किया है।अपडेट के बाद लोग वॉट्सऐप पर खुद को अलग-अलग अवतार में बनाकर इस सर्विस का फायदा उठा सकेंगे।
चेक करें फीचर
इस फीचर का मजा लेने के लिए यूजर को व्हाट्सएप पर ऐप अकाउंट की सेटिंग में जाकर चेक करना होगा, अगर आपको व्हाट्सएप की सेटिंग में ये फीचर नहीं मिलता है तो आपको अपने मोबाइल के लिए आने वाले अपडेट का इंतजार करना होगा। कंपनी ने इस फीचर को अभी चुनिंदा बीटा यूजर्स के लिए रोलआउट किया है। एक बार इसकी बीटा टेस्टिंग पूरी हो जाने के बाद ये फीचर ग्लोबल यूजर्स के लिए रोलआउट किया जाएगा।
फोटो-वीडियो के स्क्रीनशॉट लेने पर लग सकेगी रोक
व्हाट्सएप के इस फीचर की काफी समय से मांग थी। कंपनी का ये फीचर यूजर्स की सुरक्षा और प्राइवेसी के लिहाज से बेहद खास हो सकता है। इस फीचर के आने के बाद एक बार व्यू मार्क करके भेजे गए फोटो और वीडियो के स्क्रीनशॉट लेना संभव नहीं होगा।
बनते हैं अवतार स्टिकर
इस फीचर को लेकर खबर के मुताबिक जैसे ही आपके मोबाइल में ये अपडेट आएगा और आप इसे मोबाइल में कॉन्फिगर कर लेंगे।तो व्हाट्सएप में अवतार फीचर (WhatsApp Avatar Feature) का पैक अपने आप मिल जाएगा। इसके लिए अलग से कुछ नहीं करना पड़ेगा। इसके बाद यूजर्स अपने कॉन्टैक्ट्स को अवतार स्टिकर्स भेज सकेंगे।