नई दिल्ली:- इंडियन प्रीमियर लीग के 16वें सीजन का बिगुल बज गया है। बीसीसीआई (BCCI) ने अगले सीजन के लिए फ्रेंचाइजियों को अपने रिटेन रिलीज करने वाले खिलाड़ियों की लिस्ट देने के लिए 15 नवंबर तक का वक्त दिया है।
चेन्नई सुपर किंग्स ने अपनी लिस्ट बीसीसीआई को थमा दी है। चेन्नई सुपर-किंग्स ने इंग्लैंड के तेज गेंदबाज क्रिस जॉर्डन को रिलीज कर दिया है। क्रिस जॉर्डन ने टी20 वर्ल्ड कप 2022 के सेमीफाइनल फाइनल मुकाबले में कमाल का प्रदर्शन किया था।
आईपीएल 2022 के मेगा ऑक्शन में चेन्नई सुपर किंग्स ने क्रिस जॉर्डन को 3.60 करोड़ रुपए में खरीदकर उनपर भरोसा जताया था। लेकिन जॉर्डन चेन्नई के भरोसे पर खड़े वहीं उतरे। आईपीएल 2022 में जॉर्डन का बहुत ही खराब प्रदर्शन रहा था। उन्होंने चेन्नई के लिए चार मुकाबलों में 10.52 की इकोनॉमी से सिर्फ दो विकेट लिए थे।