गोरखपुर :- गोरखपुर में पिता ने अपने बेटे को गिरफ्तार करवा दिया। आरोप है कि बेटे की चोरी की आदतों से पिता काफी परेशान था।
जिसके बाद पिता ने अपने ही बेटे को गिरफ्तार करावकर जेल भेजवा दिया।।कहा जा रहा है कि पिता बेटे के चोरी की आदतों से परेशान था। हैरानी वाली बात यह है कि युवक ने अपनी ही चार पहिया वाहन चोरी कर ली थी।
जानकारी के अनुसार, रानीडीहा निवासी मोहम्मद खालिद रानीडीहा चौराहे पर किराना की दुकान चलाते हैं। उनके पास समान लादने वाला एक टाटा मैजिक गाड़ी है। बीते 12 नवंबर की रात वह गाड़ी लेकर खोरबार पोखरे पर गए थे। गाड़ी खड़ी कर किसी मित्र से मिलने चले गए। इतने में उनकी गाड़ी को उनके बेटे एजाज ने चोरी कर ली। बेटे के चोरी की आदत से परेशान मोहम्मद खालिद ने खोराबार पुलिस को चोरी की तहरीर दी। अज्ञात पर चोरी का केस दर्ज कर हल्का दारोगा रिजवान ने चोरी हुई गाड़ी बरामद कर लिया।
इसके अलावा चोरी के आरोपी एजाज अहमद, उसके साथी पप्पू भारती और सूरज राजभर को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने चोरी की गाड़ी पर लदा 2 लोहे का गेट भी बरामद किया है। यह गेट इन लोगों ने रानीडीहा स्थित वर्मा ज्वेलर्स वाली गली से चुराया था, जिसे वह बेचने जा रहे थे कि इसी दौरान पकड़े गए। पुलिस ने तीनों को कोर्ट में पेश कर जेल भिजवा दिया।