उन्नाव:- उत्तर प्रदेश के उन्नाव में एक शख्स ने बहन पर बुरी नजर रखने वाले युवक की हत्या कर दी। उन्नाव गेट बाहर निर्माणधीन मकान के अंदर दो दिन पहले हुए गला रेतकर हत्या कांड में पुलिस ने आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया।
कोतवाली थाना प्रभारी तुलसीराम पांडेय ने बताया कि हत्यारोपी उसकी छोटी बहन पर बुरी नियत रखता था। कई बार समझाने के बाद जब वह नहीं माना तो भाई ने युक की हत्या कर दी।
ये मामला कोतवाली थाना क्षेत्र के उन्नाव गेट का है। 10 नवंबर की सुबह हंसारी टपरियन मोहल्ला में किराए पर रहने वाले अमित गुप्ता उर्फ लाला की शव निर्माणधीन मकान के भीतर लहूलुहान हाल में मिला था। जिसके बाद अमित के भाई अमन ने थाने में तहरीर दी। इस घटना के बाद पुलिस ने छानबीन में जुट गयी। सीसीटीवी फुटेज के आधार पर पुलिस ने पंचवटी पानी टंकी वाले तिराहे पर राहुल यादव नाम के शख्स को गिरफ्तार कर लिया।
पुलिस ने बताया कि राहुल शादी-विवाह समारोह में चाऊमीन बनाने का काम करता है। राहुल का अमित गुप्ता और उसके परिजनों के साथ पारिवारिक संबंध थे। वहीं पुलिस को राहुल ने बताया कि अमित उसकी छोटी बहन पर बुरी नजर रखता था। बहन की शादी तय होने के बाद अमित गुप्ता को समझाने की कोशिश की लेकिन जब वह अपनी हरकतों से बाज नहीं आया तो उसकी हत्या की योजना बनाई।
पति बनाता है दोस्तों से शारीरिक संबंध बनाने का दबाव, पहले भी कर चुका है दो शादियां
9 नवंबर की रात अमित को सोता देख राहुल ने उसे निर्माणधीन मकान में बुलाया। शराब पीने के बाद अमित वही लोहे की ब्रेंच पर सो गया। तभी मौका देखते ही राहुल ने उसके सिर और गले पर पत्थर से प्रहार कर दिया। इसके बाद पास में पड़े ब्लेड से उसकी गर्दन काट दी। पुलिस ने हत्यारोपित की निशानदेही पर हत्या में प्रयुक्त पत्थर, लकड़ी की डंडी और ब्लेड बरामद कर लिया।