Dastak Hindustan

मिर्जापुर में पुलिस द्वारा कई मामलों में अपराधियों को दिलाई गई सजा, मामलों का हुआ निपटारा

 

*1-थाना विन्ध्याचल पुलिस द्वारा 02 नफर वारण्टी गिरफ्तार—*

मिर्जापुर (उत्तर प्रदेश):- पुलिस अधीक्षक मीरजापुर ‘संतोष कुमार मिश्रा’ के निर्देशन में जनपद में अपराध की रोकथाम एवं अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में थाना विन्ध्याचल पुलिस द्वारा 02 नफर वारण्टी को गिरफ्तार किया गया । आज दिनांक 13.11.2022 को उ0नि0 उ0नि0 हवलदार पाल व उ0नि0 अजय कुमार मिश्रा चौकी प्रभारी अष्टभुजा मय पुलिस बल द्वारा वारंटी 1.हरि प्रसाद पुत्र राजपति दूबे निवासी बघरा तिवारी थाना विन्ध्याचल जनपद मीरजापुर, 2.दिलीप कुमार वर्मा पुत्र अमरनाथ वर्मा निवासी बिरोही थाना विन्ध्याचल जनपद मीरजापुर को उनके घर से गिरफ्तार कर मा0न्यायालय में प्रस्तुत किया गया ।

*2-थाना को0देहात क्षेत्रान्तर्गत ग्राम अघौली में दो पक्षों के मध्य हुए जमीनी विवाद में एक युवक की मृत्यु की घटना से सम्बन्धित 04 अन्य अभियुक्त गिरफ्तार —*

थाना को0देहात, जनपद मीरजापुर के ग्राम अघौली में दिनांक 10.11.2022 को विवादित जमीन(प्रकरण एसडीएम कोर्ट एवं सिविल कोर्ट में वाद विचाराधीन) में कूड़ा फेकने के विवाद को लेकर दो पक्षों के मध्य मारपीट व फायरिंग की गयी थी, जिससे धर्मेन्द्र पाण्डेय पुत्र स्व0 रघुबीर प्रसाद पाण्डेय उर्फ लल्लू प्रसाद उम्र करीब-55 वर्ष की मृत्य हो गयी थी तथा दोनों पक्षों से कई लोग गंभीर रूप से घायल हुए थे । जिसमें थाना को0देहात पर प्रथम पक्ष के वादी देवेन्द्र कुमार पाण्डेय पुत्र रमेश प्रसाद पाण्डेय की तहरीर के आधार पर मु0अ0सं0-256/2022 धारा 147,148,302,323,394,34 भादवि बनाम व विवेकानन्द पाण्डेय आदि 08 नफर व द्वितीय पक्ष के वादी रामू पाण्डेय पुत्र उमानाथ पाण्डेय की तहरीर के आधार पर मु0अ0सं0-257/2022 धारा 147,148,504,307 भादवि बनाम विनोद कुमार पाण्डेय आदि 10 नफर पंजीकृत कर विवेचना प्रारम्भ की गयी । जिसमें उभय पक्षों से कुल 10 अभियुक्तों को गिरफ्तार कर घटना में प्रयुक्त लाइसेंसी रिवाल्वर मय कारतूस बरामद करते हुए जेल भेजा गया था ।

पुलिस अधीक्षक मीरजापुर ‘संतोष कुमार मिश्रा’ द्वारा उक्त घटना में सम्मिलित अन्य अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु अपर पुलिस अधीक्षक नगर के नेतृत्व गठित टीम द्वारा यथाशीघ्र अन्य अभियुक्तों की गिरफ्तारी के निर्देश दिये गए है । उक्त निर्देश के अनुक्रम में आज दिनांकः14.11.2022 को प्रभारी निरीक्षक को0देहात विपिन सिंह मय पुलिस बल द्वारा मुकदमा उपरोक्त से सम्बन्धित उभय पक्षों से 04 अन्य अभियुक्तों 1.कमलेश पाण्डेय पुत्र रामेश्वरनाथ पाण्डेय, 2.किशन पाण्डेय पुत्र अवधेश पाण्डेय, 3.अनूप पाण्डेय पुत्र निरंकार पाण्डेय व 4.अवधेश पाण्डेय पुत्र रघुवीर प्रसाद पाण्डेय निवासीगण ग्राम अघौली थाना को0देहात जनपद मीरजापुर को गिरफ्तार किया गया । जिनके विरूद्ध नियमानुसार विधिक कार्यवाही करते हुए मा0न्यायालय/जेल भेजा गया ।

 

*3-जनपद में कानून/शान्ति-व्यवस्था बनाये रखने के क्रम में 14 व्यक्तियों का दं0प्र0सं0 151/107/116 में चालान किया गया, जिनका थानावार संख्यात्मक विवरण निम्नांकित है —*

थाना को0शहर-01

थाना को0कटरा-02

थाना लालगंज-01

थाना सन्तनगर-02

थाना अदलहाट-01

थाना मड़िहान-02

थाना राजगढ़-05

शेयर करे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *