जालौन (उत्तर प्रदेश):- कथित तौर पर समय पर एंबुलेंस न मिलने के चलते एक महिला को परिजनों ने ठेले पर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कालपी पहुंचाया। केंद्र व प्रदेश सरकार भले ही अच्छी स्वास्थ्य सेवाओं के तमाम दावे करते हों परन्तु समय समय पर लचर स्वास्थ्य सेवाओं की पोल खोलने वाली तस्वीरें व वीडियो सामने आते रहते हैं। ताजा मामला जनपद जालौन के कालपी नगर का है। जहां समय से एम्बुलेंस के ना पहुँचने के कारण एम्बुलेंस सेवा से विश्वास उठने के बाद एक मजबूर बेटा अपनी मां को बीमार व चोटिल अवस्था में ठेले पर बिठाकर सरकारी अस्पताल ले गया।
मामला कालपी के मोहल्ला हरीगंज का बताया जा रहा है। हरीगंज निवासी रफीक की वृद्ध मां राबिया सोमवार को घर में अचानक गश खाकर गिर गयीं। जिससे उनके पैरों में चोट आ गयी। जिसके बाद बेटे ने आनन फानन में एम्बुलेंस का सहारा लेने के बजाय हाथ ठेले पर मां को बिठाया और हाथ ठेले को धक्का देते हुए सीएचसी कालपी ले गया। जहां स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारियों ने हाथ ठेले से मरीज को आते देख तत्काल स्ट्रेचर मंगवाकर स्ट्रेचर की मदद से उन्हें अस्पताल ले गए। जहां उनका उपचार किया गया।
वक्त पर न आने के कारण सेवा से उठा विश्वास
हाथ ठेले से अपनी वृद्ध मां को सीएचसी लेकर आये मोहल्ला हरीगंज निवासी रफीक ने बताया कि पूर्व में उसकी बहन की तबियत अचानक से बिगड़ गयी थी तब एम्बुलेंस को कॉल किया गया था परन्तु एम्बुलेंस 2 घण्टे बाद मौके पर पहुँची थी, तब तक उसे अस्पताल में भर्ती कराया जा चुका था, समय पर एम्बुलेंस के ना पहुँचने के कारण ही एम्बुलेंस सेवा से पूरी तरह विश्वास उठ चुका है, जिस कारण मां को हाथ ठेले से अस्पताल लाने के लिए मजबूर होना पड़ा।
नरेंद्र देव शर्मा, सीएमओ, जालौन ने कहा कि”घटना की जानकारी की जाएगी। अगर इसमें किसी की लापरवाही है तो कार्रवाई होगी।”