अहरौरा (मिर्जापुर):- अवैध खनन एवं पर्यावरण प्रदूषण की जांच राष्ट्रीय हरित अधिकरण की टीम 16 नंबर से करेगी अहरौरा के विभिन्न क्षेत्रों की पहाड़ियों पर बड़े पैमाने पर अवैध खनन एवं पर्यावरण प्रदूषण से आसपास के लोगों का रहना दुश्वार हो गया है संबंध में क्षेत्रीय पर्यावरण प्रदूषण नियंत्रण अधिकारी डॉ टीएन सिंह ने शिकायतकर्ता को पत्र भेज कर नियत तिथि को मौके पर रहने को कहा है।
मौजूद रहने का निर्देश दिया क्षेत्र के भगौतीदेई गांव के निवासी एक व्यक्ति में राष्ट्रीय हरित अधिकरण में एक सितंबर को एक याचिका दाखिल कर शेत्र के भगौतीदेई सोनपुर लालपुर इत्यादि पहाड़ों में बड़े पैमाने पर अवैध खनन किए जाने और क्षेत्र के व्यापक पैमाने पर फैले पर्यावरण प्रदूषण की शिकायत की थी एनजीटी की टीम 16 नंबर 17 एव 18 नंबर को मौके पर पहुंच कर जांच करेगी शिकायतकर्ता संपूर्णानंद और जिला पंचायत सदस्य गुड्डू यादव का आरोप है कि खनन अधिकारी लगातार खनन पट्टा धारक को बचाने का प्रयास कर रहे हैं और जांच को दबाने की साजिश उनके द्वारा रची जा रही है।