मुरादाबाद :- उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद से एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है। जिले में वोटर लिस्ट तैयार करने में की गई गड़बड़ी का खुलासा हुआ है। मुरादाबाद में मतदाता सूची की तैयारी से जुड़े सरकारी लोगों की लापरवाही का एक मामला सामने आया है।
मतदाता सूची तैयार करने वाले कर्मचारियों ने बगैर आईडी वोटर लिस्ट में पाकिस्तानी महिला का नाम 2017 में दर्ज कर दिया था। पांच साल के दौरान महिला कई चुनावों में भागीदारी करती रही लेकिन सरकारी सिस्टम को पता नहीं चल सका। इस पूरे मामले में स्थानीय खुफिया विभाग और जिला प्रशासन की नाकामी सामने आई है।