Dastak Hindustan

सोनभद्र में 4 नफर बालअपचारी को संरक्षण में लेते हुए 3 नफर अभियुक्तगण को चोरी के सामान के साथ किया गया गिरफ्तार

 

सोनभद्र से विवेक मिश्रा की स्पेशल रिपोर्ट 

सोनभद्र (उत्तर प्रदेश):-  पुलिस अधीक्षक सोनभद्र डॉ0 यशवीर सिंह के कुशल निर्देशन में जनपद में चोरी की घटनाओं पर प्रभावी अंकुश लगाने व उसमें संलिप्त अपराधियों की गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में आज दिनांक 14.11.2022 को थाना बीजपुर पुलिस द्वारा थाना स्थानीय पर पंजीकृत मु0अ0सं0- 99/2022 धारा- 380 भादवि, मु0अ0सं0 115/2022 धारा 380 भादवि व मु0अ0सं0 113/2022 धारा 380 भादवि से सम्बन्धित अभियोग का सफल अनावरण करते हुए घटना में संलिप्त 04 नफर बाल अपचारी को संरक्षण में लिया गया तथा 03 नफर अभियुक्तगण क्रमशः 1- मुक्कुल खान पुत्र अशरफ खान, निवासी पुनर्वास प्रथम बीजपुर, थाना बीजपुर जनपद सोनभद्र 2- अमित कुमार पुत्र रामेश्वर प्रसाद, निवासी पुनर्वास प्रथम, थाना बीजपुर, जनपद सोनभद्र 3- कुलरक्षक सेठ पुत्र स्व0 सीता राम सेठ, निवासी चपकी, थाना बभनी जनपद सोनभद्र को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से अभियोग उपरोक्त से सम्बन्धित चोरी का सामान व 01 अदद मोटर साइकिल बीना नम्बर प्लेट के चेचिस नम्बर MEIRG6749NDD48227 बरामद कर अग्रिम विधिक कार्रवाई की गयी ।

 

*गिरफ्तार अभियुक्तगण-*

1- मुक्कुल खान पुत्र अशरफ खान, निवासी पुनर्वास प्रथम बीजपुर, थाना बीजपुर जनपद सोनभद्र ।

2- अमित कुमार पुत्र रामेश्वर प्रसाद, निवासी पुनर्वास प्रथम, थाना बीजपुर, जनपद सोनभद्र ।

3- कुलरक्षक सेठ पुत्र स्व0 सीता राम सेठ, निवासी चपकी, थाना बभनी जनपद सोनभद्र ।

4- चार नफर बाल अपचारी ।

 

*बरामदगी-*

01. चार अदद लैपटॉप।

02. चार अदद मोबाइल ।

03. एक अदद मोबाइल चार्जर ।

04. तीन अदद घड़ी ।

05. एक अदद हेडफोन ।

06. एक अदद ब्लू टूथ ।

07. एक अदद हार पीली धातु, तीन अदद अंगूठी पीली धातु, दो जोड़ा झुमका पीली धातु, एक जोड़ा टप्स पीली धातु, एक अदद बिछिया सफेद धातु, एक अदद चांदी की कटोरी, एक अदद कुण्डल पीली धातु, एक अदद कड़ा सफेद धातु, एक अदद सिक्का सफेद धातु ।

 

*गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम का विवरण-*

1- व0उ0नि0 विनोद कुमार यादव, थाना बीजपुर, जनपद सोनभद्र ।

2- का0 धीरज पटेल, थाना बीजपुर, जनपद सोनभद्र ।

3- का0 उत्कर्ष यादव, थाना बीजपुर, जनपद सोनभद्र ।

4- का0 जितेन्द्र पासवान, थाना बीजपुर, जनपद सोनभद्र ।

5- का0 अनुप सिंह, थाना बीजपुर, जनपद सोनभद्र ।

6- म0का0 रिया यादव, थाना बीजपुर, जनपद सोनभद्र ।

शेयर करे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *