वाराणसी (उत्तर प्रदेश):- हमारे देश के प्रधानमंत्री माननीय नरेंद्र मोदी जी ने पश्चिम और उत्तर का समागम हो और एक दूसरे के संस्कृति को समझे इसी के मद्देनजर बनारस में बहुत बड़े कार्यक्रम का आयोजन हो रहा है।
जिसकी शुरुआत हो चुकी है हफ्ते में 3 दिन तमिलनाडु के लोग बाबा विश्वनाथ की नगरी और हमारे देश के प्रधानमंत्री संसदीय क्षेत्र में कला और संस्कृति के साथ-साथ पर्यटक स्थलों पर जाएंगे जिससे यहां की आय बढ़ेगी वही भगवान बुद्ध के प्रथम उपदेश स्थली सारनाथ को जोड़ने वाली सड़क तकरीबन 6 माह से खराब है। तमिलनाडु को लोग आएंगे सारनाथ भी इनका कार्यक्रम स्थल होगा। बुद्ध को करीब से देखेंगे और समझेंगे लेकिन 6 माह से आशापुर चौराहे की रोड जो सारनाथ की तरफ जाती है। हजारों की संख्या में पर्यटक आते हैं हिचकोले खाते हैं और कई बार एक्सीडेंट भी हो चुका है। संबंधी विभाग आज तक इस रोड को नहीं बना पाया माननीय प्रधानमंत्री के सपनों को लीपापोती करने पर संबंधित विभाग के लोग तैयार हैं।