Dastak Hindustan

उत्तर प्रदेश पुलिस का फरमान, अब पुलिस के जवान अवारा पशुओं को पहुंचाएंगे गोशाला

लखनऊ:- उत्तर प्रदेश में सड़कों पर आवारा पशुओं का घूमना एक बड़ी समस्या बनता जा रहा है। इससे न सिर्फ रोड पर जाम लगता है बल्कि कई बार एक्सीडेंट भी हो जाता है।

कई आवारा पशु लोगों को चोट भी पहुंचा देते हैं। जिससे लोगों की मौत तक की हो चुकी है। उत्तर प्रदेश के हरदोई पुलिस का एक सड़कों पर घूमने वाले गोवंश के लेकर एक आदेश का पत्र वायरल हो रहा है, जिसमें गोवंश को गौशाला पहुंचाने का निर्देश पुलिसकर्मियों को गया है‌।

उत्तर प्रदेश पुलिस अधीक्षक की ओर से तमाम थानेदारों को निर्देशित किया गया है कि थाने में प्रचलित पीआरवी वाहनों को नियुक्त पुलिस बल एवं थाने चौकी पर तैनात पिकेट ड्यूटी हेतु जाने वाले पुलिस बल को रोड पर दिखाई पड़ने वाले गोवंशीय पशुओं को गोशाला में दाखिल कराना सुनिश्चित करें। ताकि इससे होने वाली घटना को रोका जा सके। इसमें किसी भी स्तर पर लापरवाही उदासीनता मानी जाएगी। निर्देश में कहा गया है कि 11 नवंबर को पुलिस महानिरीक्षक लखनऊ परिक्षेत्र लखनऊ की अध्यक्षता में आयोजित गूगल मीट के माध्यम से हुई थी।

जिसमें जनपद में प्रचलित पीआरवी वाहनों पर नियुक्त पुलिस बल एवं थाने चौकी से पिकेट ड्यूटी वाले पुलिस बल को रोड पर दिखाई पड़ने वाले गोवंशीय को गौशाला में दाखिल करने की अपेक्षा की गई है। वहीं अब हरदोई पुलिस का निर्देश वाला ये पत्र सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। गौरतलब है कि पिछले ही महीने यूपी के अंबेडकरगर जिले में गौर बचाओ समिति की ओर से ये मांग की गई थी कि रोड पर घूम रहे गौवंश को गोशाला में पहुंचाया जाए। इसके लिए संगठन की ओर से 10 सूत्रीय मांगपत्र भी सौंपा गया था।

 

शेयर करे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *