(सोनभद्र से रामेश्वर सोनी की स्पेशल रिपोर्ट)
घोरावल ( सोनभद्र):- घोरावल के स्थानीय शिक्षा क्षेत्र के पूर्व माध्यमिक विद्यालय औराही पर बच्चों ने पंडित जवाहरलाल नेहरू के जन्मदिन को बड़े हर्षोल्लास के साथ मनाया l बाल दिवस को लेकर बच्चे प्रातः काल से ही जुट गए थे l इस अवसर पर बच्चों ने एकल व सामूहिक गान गा कर चाचा नेहरू को याद कियाl साथ ही निबंध एवं चित्रकला प्रतियोगिता कराई गई l
इस अवसर पर विद्यालय के प्रधानाध्यापक नर्वदे श्वर प्रसाद पाठक, सहायक अध्यापक राकेश कुमार शुक्ल, अनुदेशक सुनीता देवी सहित दर्जनों अभिभावक मौजूद रहें l