Dastak Hindustan

ट्विटर में फिर हुई बड़ी छटनी, एलन मस्क ने कॉन्ट्रैक्ट वाले 50% स्टाफ को निकाला

नई दिल्ली :- ट्विटर  टेकओवर करने के बाद से कंपनी में छंटनी का दौर जारी है। एलन मस्क ने एक बार फिर से ट्विटर में मास लेवर पर छंटनी की है। बीते सप्ताह ट्विटर ने 50 फीसदी यानी की 3,800 कर्मचारियों को बर्खास्त कर दिया था।

लेकिन अब ट्विटर में संविदा पर काम कर रहे कर्मचारियों की छंटनी बारी आई है। एलन मस्क ने कथित तौर पर कांट्रैक्ट बेसिस पर काम कर रहे 4,400 कर्मचारियों को निकाल दिया है।

Platformer और Axios की रिपोर्ट के अनुसार, माइक्रो-ब्लॉगिंग प्लेटफॉर्म ट्विटर अब उन कर्मचारियों की छंटनी कर रहा है जो अनुबंध पर हैं। प्लेटफॉर्मर के केसी न्यूटन ने ट्वीट किया, “यह पता चला है कि अमेरिका और विदेश दोनों जगहों पर बड़ी संख्या में कॉन्ट्रैक्ट पर काम कर रहे ट्विटर स्टाफ को आज दोपहर बिना किसी सूचना के हटा दिया गया है।”

 

ट्विटर ने नहीं दी प्रतिक्रिया

 

सप्ताहांत में शुरू हुई छंटनी की नई लहर पर अब तक न तो एलन मस्क और न ही ट्विटर ने प्रतिक्रिया दी है। कई लोगों ने पाया कि वे अब कंपनी के लिए काम नहीं कर पा रहे हैं, क्योंकि वे अचानक ट्विटर के इंटरनल सिस्टम तक पहुंच खो चुके थे। ट्विटर के इंटरनल स्लैक मैसेजिंग प्लेटफॉर्म में पोस्ट कर एक स्टाफ ने कहा, “हमारे साथ काम करने वाले एक कॉन्ट्रैक्टर्स में से एक का चाइल्ड सेफ्टी वर्कफ़्लोज़ बिना किसी नोटिफिकेशन के निष्क्रिय हो गया।”

 

 

शेयर करे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *