सोनभद्र से विवेक मिश्रा की स्पेशल रिपोर्ट
सोनभद्र(उत्तर प्रदेश):- अनुसूचित जाति जनजाति बाहुल्य एवं उत्तर प्रदेश तथा मध्य प्रदेश के बॉर्डर पर स्थित घोरावल तहसील अंतर्गत तेन्दुहार मेंं “उन्नयन एक -” संस्था द्वारा साड़ी तथा कंबल का वितरण शिविर आयोजित किया गया, जिसकी अध्यक्षता ग्राम प्रधान सुरेंद्र तिवारी ने किया, इस संस्था की विशिष्ट अतिथि के रूप में भावना तिवारी ने उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि बुजुर्गों गरीब बच्चों को उचित शिक्षा स्वास्थ्य एवं पर्यावरण हेतु कार्य करते हुए ऐसे लोगों को जागरूक करना है जो अभी तक समाज की मुख्यधारा से नहीं जुड़े हो।
भावना तिवारी ने बताया कि हमारी संस्था का उद्देश्य गैर सरकारी योजनाओं का जो लाभ जनता तक नहीं पहुंच पाता उन योजनाओं को जन-जन तक पहुंचाने के लिए हमारी संस्था संकल्पित है कंबल एवं साड़ी वितरण शिविर में ग्राम प्रधान सुरेंद्र तिवारी ,प्रमोद तिवारी, सरिता सिंह ,जया तिवारी, अभिनव वत्स, मौसमी गुप्ता ,देवेंद्र ,साधना मिश्रा, रजनी गुप्ता ,अनुराग सिंह, प्रेरणा चतुर्वेदी मनीष, सौरव श्रीवास्तव सहित दर्जनों ग्रामीण जन उपस्थित रहे।