Dastak Hindustan

अमेजन पर मिल रहा है ₹10 हजार जीतने का मौका, बस देना होगा पांच आसान सवालों का जवाब-amazon-daily-quiz-august-13-2021-answer-five-questions-and-win-rs-10000-nodvkj– News18 Hindi

Amazon App Quiz August 13, 2021. ई-कॉमर्स कंपनी अमेजन (Amazon) अपने यूजर्स के लिए डेली एक क्विज लेकर आता है जिसमें पूछे गए सवालों का जवाब देकर आप बड़ी इनामी राशि जीत सकते हैं. यह क्विज केवल अमेजन ऐप (Amazon App) पर ही मौजूद है और इसके लिए आपको अपने फोन अमेजन ऐप डाउनलोड करना होगा. आज भी यह क्विज शुरू हो गया है और इसे जीतने के बाद आप 10 हजार रुपये जीत सकते हैं. यूजर्स को इस क्विज में हिस्सा लेने के लिए अमेजन ऐप का इस्तेमाल करना होगा. बता दें कि ये डेली क्विज रात 12 बजे शुरू होती है और रात 12 बजे तक चलती है.

सामान्य ज्ञान पर आधारित होती है क्विज
क्विज में सामान्य ज्ञान और करंट अफेयर्स के पांच सवाल होते हैं. इस तरह के ढेर सारे इनाम जीतने के लिए आपको क्विज में पूछे गए सभी सवालों के सही जवाब देना होते हैं. क्विज के दौरान पूछे गए हर सवाल में चार ऑप्शन दिए जाते हैं. विजेता के नाम लकी ड्रा के जरिए चुना जाएगा.

हम यहां आज के क्विज के पांच सवालों और साथ ही उनके जवाब भी आपको बता रहे हैं. इसलिए जाइए खेलिए और अमेजन पे बैलेंस के रूप में 10 हजार रुपये जीतिए.

1. सवाल- Crocodiles were relocated for the safety of tourists to do boat rides in the Panchmuli lake located in which state of India?
जवाब- Gujarat

2. सवाल- Which actor, who passed away recently, won the Filmfare Award for Best Actor a record 8 times?
जवाब- Dilip Kumar

3. सवाल- The World Health Organisation estimates that half of the world’s population will deal with which eye ailment by 2050?
जवाब- Myopia

4. सवाल- Identify the sport played on this court.
जवाब- Tennis

5. सवाल- Which Animal Class do they belong to?
जवाब- Mammalia

पढ़ें Hindi News ऑनलाइन और देखें Live TV News18 हिंदी की वेबसाइट पर. जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश, बॉलीवुड, खेल जगत, बिज़नेस से जुड़ी News in Hindi.

शेयर करे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *