रायपुर :- मंगलवार का दिन छत्तीसगढ़ के सरकारी कर्मचारियों के लिए खुशखबरी लेकर सामने आई। छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने महंगाई भत्ते में 6 प्रतिशत की बढ़ोतरी की है। छत्तीसगढ़ सरकार ने प्रेस विज्ञप्ति के जरिए यह जानकारी दी। इस फैसले से राज्यभर में 3.8 लाख सरकारी कर्मचारियों को फायदा मिलने वाला है। जारी किए गए प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार दिनांक 2.05.2022 द्वारा राज्य शासन को माह मई 2022 से सातवें वर्तमान में 22 प्रतिशत की दर से छठवें वेतन में 174 प्रतिशत की दर से महंगाई भत्ता दिया जा रहा है।
इस रिवीजन के बाद सरकारी कर्मचारियों को सातवें और छठे वेतन पे कमीशन में 6 और 15 प्रतिशत की दर से इस साल के 1 अगस्त से वेतन में बढ़ोतरी की जाएगी। इस बढ़ोतरी से राज्य सरकार के वित्तीय कोष पर 2,160 करोड़ रुपये का अतिरिक्त बोझ पड़ने वाला है।