लखनऊ:- उत्तर प्रदेश सरकार की कैबिनेट बैठक लोकभवन में सम्पन्न हो गई। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की अध्यक्षता में हुई बैठक में बिजली विभाग के रामनगरी अयोध्या के साथ ही शिक्षा विभाग तथा स्वास्थ्य विभाग के प्रस्तावों पर मुहर लगी है। मंगलवार को आयोजित इस कैबिनेट बैठक में 16 प्रस्तावों को हरी झंडी दी गई है।
कैबिनेट बैठक में विभिन्न विभागों के कई प्रस्तावों को मंजूरी दी गई है। आज कैबिनेट बैठक में कई अहम विषयों पर चर्चा भी की गई। माना जा रहा था कि एक दर्जन से अधिक प्रस्ताव में से दस पर मुहर लगेगी, लेकिन कैबिनेट ने 16 प्रस्ताव पर सहमति दे दी है। स्वास्थ्य तथा शिक्षा से जुड़े प्रस्ताव के साथ ही अयोध्या तथा वाराणसी से जुड़े प्रस्ताव पर भी कैबिनेट अपनी मुहर लगा दी है। अब अयोध्या तथा वाराणसी के विकास कार्य और गति पकड़ेंगे। अयोध्या के विजन 2047 को भी नई उड़ान मिलेगी।