श्रीनगर:-श्रीनगर में आइटीबीपी जवानों को चंदनबाड़ी से पहलगाम जा रही बस दुर्घटनाग्रस्त हो गई है। निजी यात्री बस में सवार 39 जवानों में 37 आइटीबीपी के जवान जबकि दो जम्मू-कश्मीर पुलिस के जवान शामिल थे।
बस सड़क से उतरकर लिद्दर नदी में जा गिरी। इस हादसे में कई जवानों के लापता होने की आशंका जताई जा रही है। सेना, सीआरपीएफ, जम्मू-कश्मीर पुलिस सहित स्थानीय लोगों ने बचाव कार्य जारी रखा है। वहीं घायल जवानों को नजदीकी अस्पताल पहुंचाया गया है।