लखनऊ(उत्तर प्रदेश):- तेज हवा से ऐतिहासिक बड़े इमामबाड़ा की बुर्जी गिर गई। प्रभारी बड़ा इमामबाड़ा हबीब उल हसन ने बताया, “कल शाम तेज़ हवा के साथ बारिश में एक बुर्जी गिर गई जिससे कोई हताहत नहीं हुआ है। ये भुलभुलैया के ऊपर थी, वही गिर गई है। मलबा हटवा दिया गया है।”
राजधानी लखनऊ में बड़े इमामबाड़े में भूल भुलैया के ऊपरी हिस्से में छज्जे का टुकड़ा अचानक ढह गया। नीचे खड़ा गार्ड जख्मी हो गया। हुसैनाबाद ट्रस्ट के अनुसार गार्ड को ज्यादा चोट नहीं आई है।
बड़ा इमामबाड़ा विश्व की धरोहरों में शामिल है। घटना देर शाम की है। यह हादसा उस समय हुआ जब बड़ी संख्या में पर्यटक बड़ा इमामबाड़ा घूमने पहुंचे थे। हादसे के बाद हुसैनाबाद ट्रस्ट ने मंगलवार को भूल भुलैया पर्यटकों के लिए बंद कर दी है। स्वतंत्रता दिवस पर बड़ी संख्यां में पर्यटक बड़ा इमामबाड़ा घूमने आए थे। देर शाम शुरू हुई जोरदार बारिश व तेज हवाओं की वजह से भूल भुलैया के ऊपर बनी एक बड़ी सी बुर्जी का एक हिस्सा अचानक भराभरा कर गिरा। जहां पर मलबा गिरा उसी तरफ से भूल भुलैया में ऊपर जाने का रास्ता भी है। हुसैनाबाद ट्रस्ट के अनुसार मलबा साफ होने के बाद ही भुल भूलैया पर्यटकों के लिए खोली जाएगी। ट्रस्ट का कहना है कि एएसआई को भी इसकी जानकारी दे दी गई है।