नई दिल्ली:- राजधानी में सोमवार को कोरोना के 1227 नए मामले सामने आए। जबकि आठ मरीजों की मौत हो गई है। इसके साथ ही संक्रमण दर 12.64 से बढ़कर 14.57 प्रतिशत हो गई है। 24 घंटे में 2130 मरीज ठीक हुए और रविवार को छुट्टी का दिन होने के कारण मात्र आठ हजार 421 सैंपल की जांच हुई। पिछले सात दिनों में कोरोना से 59 मरीजों की मौत हो चुकी है,जो बीते छह माह में सर्वाधिक है।
इधर, गाजियाबाद की बात करें तो जिले में सोमवार को 24 घंटे में 3,040 लोगों की जांच रिपोर्ट आने पर 53 युवाओं समेत 66 संक्रमित मिले हैं। इनमें आठ बुजुर्ग और पांच बच्चे भी शामिल हैं। इसके साथ ही कोरोना के केस मिलने का पिछले छह महीने का रिकार्ड भी टूट गया है। 15 दिन में 46,606 लोगों की जांच करने पर 1,153 संक्रमित मिल चुके हैं। इससे पहले जून में 1,127 केस मिले थे।