लखनऊ:-आजादी के 75 वर्ष होने पर आजादी के अमृत महोत्सव के चलते 15 अगस्त को देशभर में जगह-जगह तिरंगा यात्रा निकाली जा रही थी । पूरा देश धूमधाम से तिरंगा यात्रा मना रहा था।इसी उपलक्ष्य में लखनऊ में भी कई जगह तिरंगा यात्रा निकाली गई। जब पूरा देश आजादी के जश्न में डूबा था तब लखनऊ में दो गुटों के बीच जमकर पथराव चल रहा था।
मामला बंगला बाजार का है जहां तिरंगा यात्रा देखते ही देखते दो गुटों में वर्चस्व की लड़ाई बन गई। उसके बाद जमकर पथराव हुआ। मौके पर पहुंची पुलिस ने मामले को शांत कराया। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और आरोपीयों का पता लगाने में जुटी है। पुलिस सीसीटीवी से आरोपी का पता लगाने का प्रयास कर रही है।
Comments 1
Good and prompt coverage