बेंगलुरु:-मौजूदा समय में डोमिनोज कंपनी के पिज्जा सबसे लोकप्रिय और महंगे हैं। पर जब आपको ये पता चले कि इसे बनाते समय बड़ी लापरवाही बरती गई है या ये पता चले कि जिस आटे से पिज्जा बनाया जाना है उसे टायलेट ब्रश और पोंछे के साथ रखा गया है तो आपको कैसा लगेगा? कुछ ऐसी ही लापरवाही डोमिनोज इंडिया के एक स्टोर में देखने को मिली जिसके बाद लोगों का गुस्सा सातवें आसमान पर है।
साहिल कारनेनी नाम के एक आइटी ग्रेजुएट ने अपने इंटरनेट मीडिया अकाउंट पर एक फोटो और वीडियो शेयर किया है। इस फोटो में पिज्जा के आटे की ट्रे पर टायलेट ब्रश और झाड़ू जैसी चीजें लटक रही हैं। उसने दावा किया कि यह बेंगलुरु के होसा रोड स्थित आउटलेट की तस्वीर है।