आजादी के अमृत महोत्सव के उपलक्ष पर पीएम मोदी द्वारा सभी देशवासियों को घर पर तिरंगा लगाने का आह्वान किया गया था। जिसमें देशवासियों ने जमकर हिस्सा लिया। इसका सबूत यह है कि ‘हर घर तिरंगा’ अभियान की वेबसाइट पर अब तक पांच करोड़ से अधिक तिरंगा सेल्फी अपलोड की जा चुकी हैं।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इसी साल 22 जुलाई को घरों में राष्ट्रीय ध्वज फहराकर या लगाकर हर घर तिरंगा अभियान में शामिल होने का आह्वान किया था। मंत्रालय ने एक बयान में कहा कि यह एक शानदार उपलब्धि है, ‘हर घर तिरंगा’ वेबसाइट पर पांच करोड़ से अधिक ‘तिरंगा’ सेल्फी अपलोड की गई हैं। बता दें कि आजादी का अमृत महोत्सव के लिए नोडल मंत्रालय द्वारा संचालित यह सरकार की ‘हर घर तिरंगा’ पहल थी जो काफी सफल भी हुई है।