Dastak Hindustan

बांदा जेल में बंद माफिया मुख्तार अंसारी की पत्नी अफशां अंसारी की 6.30 करोड़ की अचल संपत्ति की गई कुर्क

गाजीपुर :- बांदा जेल में बंद माफिया मुख्तार अंसारी की पत्नी अफशां अंसारी की 6.30 करोड़ की अचल संपत्ति को शनिवार को गाजीपुर पुलिस ने कुर्क कर दिया। कार्रवाई के दौरान पुलिस अधीक्षक रोहन पी. बोत्रे और भारी संख्या में पुलिसकर्मी मौजूद रहे। जिलाधिकारी मंगला प्रसाद सिंह के आदेश जारी करने के बाद शनिवार को कुर्की की कार्रवाई की गई। गाजीपुर पुलिस द्वारा माफिया मुख्तार अंसारी और उसके करीबियों के खिलाफ लगातार कार्यवाही की जा रही है, जिससे मुख्तार अंसारी गिरोह से जुड़े लोगों में हड़कंप मची हुई है।

दो स्थानों पर भूमि की गई कुर्क

गाजीपुर पुलिस अधीक्षक रोहन पी. बोत्रे ने बताया कि गाजीपुर शहर के रजदेपुर मोहल्ला में स्थित गाटा संख्या 113 में रकबा 0.394 हेक्टेयर भूमि को कुर्क किया गया, यह भूमि मुख्तार अंसारी की पत्नी आफशां के नाम से थी। इसी तरह फतेउल्लाहपुर गांव में गाटा संख्या 1186 में रकबा 1.507 हेक्टेयर भूमि को कुर्क किया गया। यह भूमि जी मुख्तार अंसारी की पत्नी आफशां अंसारी के नाम से थी। दोनों जगह पूर्व की गई संपत्ति की कीमत 6.30 करोड़ बताई गई। दोनों स्थानों पर मुनादी करने के बाद संपत्तियों पर कोर्ट का नोटिस भी चस्पा कराया गया।

 

एनबीडब्ल्यू जारी होने के बाद से फरार है आफशां

इस बारे में एसपी सिटी गोपीनाथ सोनी ने बताया कि गाजीपुर मोहम्मदाबाद कस्बा के यूसुफपुर गांव के रहने वाले पूर्व विधायक मुख्तार अंसारी की पत्नी आफशां अंसारी के विरुद्ध गाजीपुर और मऊ जिले में गैंगस्टर एक्ट में मुकदमें दर्ज है। मुकदमे में कोर्ट द्वारा एनबीडब्ल्यू जारी हो जाने के बाद आफशां अंसारी के कोर्ट में हाजिर न होने के चलते कुर्की की कार्यवाही की जा रही है। कार्रवाई के दौरान पुलिस अधीक्षक रोहन पी बोत्रे, एसपी सिटी गोपीनाथ सोनी, सीओ सिटी गौरव कुमार, उप जिलाधिकारी सदर प्रतिभा मिश्रा के साथ ही पुलिस एवं प्रशासनिक अधिकारी मौजूद रहे।

शेयर करे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *