नोएडा:-नोएडा के फेज दो कोतवाली क्षेत्र के सेक्टर-110 स्थित बाजार में ई-रिक्शा की कार में हल्की सी साइड लगने पर ई-रिक्शा चालक को बुरी तरह से पीटने वाली महिला को कोतवाली पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। आरोपित महिला की पहचान कोतवाली क्षेत्र के श्रमिक कुंज की किरन सिंह के रूप में हुई है।
शुक्रवार शाम को हुई घटना का वीडियो शनिवार को इंटरनेट मीडिया के विविध प्लेटफार्म पर वायरल हो गया।वायरल वीडियो में महिला रिक्शा चालक को भद्दी गालियां देते हुए थप्पड़ मार रही है। वीडियो में महिला ने एक के बाद एक करके कुल 17 थप्पड़ रिक्शा चालक को मारे।