राजस्थान: रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने जोधपुर में दुर्गादास राठौड़ की 385वीं जयंती पर वीर दुर्गादास राठौड़ स्मारक का अनावरण किया। जानकारी के अनुसार रक्षा मंत्री वीर दुर्गादास राठौड़ की 12 फीट उंची पंच धातु मूर्ति का अनावरण करने के साथ ही सरहदी क्षेत्रों की सुरक्षा के संबंध में सैन्य अफसरों से चर्चा भी की।
दुर्गादास राठौड़ एक वीर राजपूत योद्धा थे, जिन्होने मुगल शासक औरंगज़ेब को युद्ध में पराजित किया था। दुर्गा दास राठौड़ (13 अगस्त 1638 – 22 नवम्बर 1718) को 17वीं सदी में जसवंत सिंह के निधन के पश्चात् मारवाड़ में राठौड़ वंश को बनाये रखने का श्रेय जाता है। यह करने के लिए उन्हें मुग़ल शासक औरंगज़ेब को चुनौती दी।