नई दिल्ली :- कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी (Sonia Gandhi) एक बार फिर से कोरोना (Corona) पाजिटिव हो गई है। इससे पहले प्रियंका गांधी (Priyanka Gandhi) भी कोरोना संक्रमित हो चुकी है। पार्टी महासचिव जयराम रमेश (Jai Ram Ramesh) ने शनिवार को ट्वीट करके यह जानकारी दी। उन्होंने कहा कि 75 वर्षीय सोनिया गांधी ने कोविड संबंधी दिशानिर्देशों का पालन करते हुए खुद को आइसोलेट कर लिया है।
प्रियंका गांधी हो चुकी हैं संक्रमित
उन्होंने कहा, ‘‘आज कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी की कोविड-19 जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आयी। वह सरकार द्वारा जारी प्रोटोकॉल का पालन करते हुए पृथकवास में रहेंगी। कुछ दिनों पहले कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाद्रा भी कोविड से संक्रमित हो गई थीं। सोनिया गांधी इससे पहले जून महीने में कोविड से संक्रमित हुई थीं.कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी फिर से कोविड पॉज़िटिव हुई हैं। पार्टी सांसद जयराम रमेश ने ट्वीट कर लिखा, “वह सरकार के प्रोटोकॉल के अनुसार आइसोलेशन में रहेंगी।”