चंडीगढ़:-सिटी ब्यूटीफुल चंडीगढ़ में आज आजादी का अमृत महोत्सव का विशेष कार्यक्रम सेक्टर-16 क्रिकेट स्टेडियम में हो रहा है। अभी तक जो क्रिकेट स्टेडियम चौके छक्कों के शोर पर गूंजता रहा है। आज यहां भारत माता की जय और वंदे मातरम जैसे नारे गूंजेंगे। क्रिकेट स्टेडियम में आज विश्व रिकार्ड बनने जा रहा है। शहर में आजादी के 75वें वर्ष को खास बनाने के लिए तीन से चार दिनों तक विशेष कार्यक्रम आयोजित होंगे। 13 अगस्त यानी आज से ही यह कार्यक्रम शुरू हो जाएंगे। जो 16 अगस्त की शाम तक जारी रहेंगे।
आज सेक्टर-16 स्थित क्रिकेट स्टेडियम में 7500 से अधिक प्रतिभागी एकजुट होकर लहराते राष्ट्रीय ध्वज की शकल में दिखाई देंगे। यह प्रतिभागी अलग-अलग रंगों में इस तरह रंगे होंगे कि ऊपर से देखने पर ऐसा प्रतीत होगा कि एक बड़ा राष्ट्रीय ध्वज हवा में लहरा रहा है। यह कार्यक्रम चंडीगढ़ का बड़ा उत्सव होगा। इससे पहले कभी लहराते तिरंगे का ऐसा रिकार्ड नहीं बना है। प्रत्येक प्रतिभागी की कलाई पर हैंडबैंड होगा। इससे उनकी गणना होगी और मूवमेंट का पता चलेगा। गिनिज बुक आफ वर्ल्ड रिकार्ड में यही आंकड़े काम आएंगे।