बांदा:- बांदा में एक भीषण सड़क हादसा सामने आया है। दो मोटरसाइकिलों में आमने सामने से टक्कर हो गई। जिसके बाद पुलिस के दीवान सहित दो अन्य लोगों की भी मौत हो गई है। बताया जा रहा है कि हादसा इतना दर्दनाक था कि देखने वाले की रूह तक कांप उठे। दोनों बाइकों की रफ्तार बहुत ही तेज होने के कारण यह हादसा हुआ। पुलिस के दीवान तिंदवारी थाने में तैनात थे। बताया जा रहा है कि घटना के वक्त दोनों युवक शराब के नशे में थे। तलाशी लेने पर युवकों के पास शराब भी बरामद की गई है। शराब के नशे में उन लोगों ने हेड कांसबल की मोटरसाइकिल को टक्कर मारी जिससे उनकी भी मृत्यु हो गई। बांदा के पुलिस अधीक्षक अभिनंदन सिंह ने बताया कि मोटरसाइकिल को सामने से टक्कर मारने की सूचना पर मौके पर पुलिस तुरंत पहुंची और घायलों को अस्पताल रेफर कर दिया। यह घटना तिंदवारी थाना अंतर्गत बांदा रोड पेट्रोल पंप के पास की बताई जा रही है।