रोडवेज बस के चालक द्वारा ब्रेक लगाने पर बस का पायदान और गेट टूट गया, जिससे पायदान पर खड़े दो यात्री घायल हो गए।
रोडवेज बसों की हालत बेहद खराब है। फिरोजाबाद हाईवे पर ब्रेक लगाते ही मैनपुरी से आगरा लौट रही ताज डिपो की बस का पायदान और गेट ही टूटकर सड़क पर जा गिरा। साथ ही दो यात्री भी गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसे के बाद गुस्साए यात्रियों ने चालक, परिचालक के साथ हाथापाई कर दी। रोडवेज प्रबंधन ने हादसे की जांच के आदेश किए हैं। कार्यशाला प्रभारी से जवाब मांगा गया है।
चालक प्रभात ने रोडवेज अधिकारियों पर मनमानी का आरोप लगाया है। उसने बताया कि उन्हें खटारा बसों को ले जाने के लिए मजबूर किया जाता है। विरोध करने पर संविदा से हटाने की धमकी दी जाती है।
हादसे की जांच की जा रही
आगरा परिक्षेत्र के सेवा प्रबंधक अनुराग यादव ने कहा कि रोडवेज बस का पायदान टूटने की जानकारी मिली है। इस बारे में कार्यशाला प्रभारी से जवाब मांगा गया है। हादसे की जांच की जा रही है।