मुंगेर, बिहार | एक सरकारी स्कूल के छात्र अपने स्कूल में परोसे जाने वाले मध्याह्न भोजन की शिकायत करने के लिए एसडीओ, तारापुर के कार्यालय पहुंचे। छात्रों ने शिकायत की कि भोजन में गुणवत्ता नहीं रहती है। और खाना पूर्व निर्धारित मेन्यू के अनुसार परोसा जाता है। तारापुर के एसडीओ ने इन बातों को ध्यान में रखकर नोटिस जारी किया है।
स्कूल की एक छात्रा ने बताया कि हमेशा हमलोग के खाने में कीड़ा निकलता है, जब सर से बोले तो सर बोले की ठीक है अगली बार जब मिलेगा तो हम प्रिंसिपल से बात करेंगे। फिर एक दिन और खाने में कीड़ा निकला, तो हमलोग सर के पास गए। जब खाने में कीड़ा निकलने की शिकायत की। सर से हमलोग यही पूछ रहे थे कि आखिर बार-बार ऐसा क्यों होता है, हमेशा खाने में कुछ ना कुछ मिल ही जाता है, जो हमारे स्वास्थ के लिए ठीक नहीं है।