Dastak Hindustan

गिरफ्तारी के बाद आज ED संजय राउत को कोर्ट में करेगी पेश, उठाए जाएंगे तीन मुद्दे

नई दिल्ली :- गिरफ्तारी के बाद शिवसेना सांसद संजय राउत को आज कोर्ट में पेश किया जाएगा। कोर्ट में पेश करने के दौरान प्रवर्तन निदेशालय ने तीन मुद्दों के लिए 14 दिन का रिमांड मांगा है। शिवसेना सांसद संजय राउत को रविवार सुबह उस वक्त झटका लगा, जब ईडी के अधिकारियों ने उनके घर में दस्तक दी। सूत्र बताते हैं कि सुबह सात बजे से ईडी के 20 से अधिक अधिकारी राउत से गोरेगांव पात्रा चाल घोटाले में सवाल करने लगे। शाम तक उन्हें हिरासत में ले लिया गया। ईडी की टीम ने 1000 करोड़ से ज्यादा के पात्रा चॉल जमीन घोटाला मामले में उनसे घंटों पूछताछ की। राउत घर से निकले तो भगवा दुपट्टा लहराते नजर आए। ईडी ने रातभर संजय राउत को हिरासत में रखा। सोमवार को अब उन्हें कोर्ट में पेश किया जाएगा। ईडी संजय राउत को मेडिकल के लिए जेजे अस्पताल लेकर पहुंची हैं। उससे पहले ईडी दफ्त से लेकर मुंबई में जेजे अस्पताल तक भारी पुलिस फोर्स तैनात किया गया है।

टीएमसी ने साधा निशाना

ईडी की कार्रवाई पर तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) ने केंद्र पर निशाना साधा। टीएमसी सांसद शांतनु सेन ने ईडी के छापों की निंदा करते हुए इसे प्रतिशोध की राजनीति बताया। उन्होंने कहा कि यह संसद के भीतर और बाहर विपक्ष की आवाज को दबाने का प्रयास है। संसद के भीतर आप (केंद्र सरकार) सांसद को निलंबित कराते हैं और बाहर, आप विपक्षी नेताओं को धमकाने के लिए केंद्रीय एजेंसियों का इस्तेमाल करते हैं।’

बोले सुनील राउत

मीडियाकर्मियों से बातचीत के दौरान शिवसेना विधायक और संजय राउत के भाई सुनील राउत ने ईडी की कार्रवाई पर कई सवाल उठाए हैं। उन्होंने कहा कि ईडी की कार्रवाई तो हो गई लेकिन इसमें खास क्या रहा? गिरफ्तारी जरूर हुई लेकिन आर्थिक लेनदेन कहां हुआ? उन्होंने कहा कि एक सामान्य व्यक्ति के पास से 50 लाख रुपये का आर्थिक लेनदेन हुआ भी तो इसमें तत्काल गिरफ्तारी होती है क्या? उन्होंने कहा कि घर के लिए किसी दोस्त या रिश्तेदार से लोन लेना मनी लॉन्ड्रिंग के तहत कैसे आता है?

शेयर करे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *