Dastak Hindustan

वामपंथी सांसदों ने संसद परिसर में गांधी प्रतिमा के सामने किया धरना प्रदर्शन, मनरेगा योजना पर उठा बवाल

नई दिल्ली : मनरेगा योजना के तहत कार्य आवंटन को लेकर वामपंथी सांसदों ने संसद परिसर में गांधी प्रतिमा के सामने धरना दिया। मनरेगा योजना के तहत आवंटित होने वाले कार्य को लेकर धरना प्रदर्शन जारी है।

आपको बता दें कि ग्रामीण विकास एवं पंचायतीराज विभाग द्वारा मनरेगा योजना अंतर्गत जिले में पात्र लाभार्थियों की भूमि पर उधानिकी पौधारोपण के 15 हजार पौधे विकसित किये जाएंगे।

जिला परिषद सीईओ श्री मुहम्मद जुनैद ने बताया कि महात्मा गांधी नरेगा योजना अंतर्गत पात्र लाभार्थियों की भूमि पर मानसून सत्र 2022 मे जिले को 15 हजार उधानिकी पौधारोपण कार्य का राज्य स्तर से लक्ष्य प्राप्त हुआ है। इसके तहत जिले की नो पंचायत समिति मे लक्ष्य विभाजन करते हुये पंचायत समिति अनूपगढ़ 1395, श्री गंगानगर 2311, पदमपुर 1570, घड़साना 1570, श्रीविजयनगर 1265, सादूलशहर 1197, श्रीकरणपुर 1526, रायसिंहनगर 2049, सूरतगढ़ 2137, पौधारोपण के कार्यों को आवंटित किया गया है।

उन्होंने बताया कि महात्मा गांधी नरेगा योजनान्तर्गत लक्ष्यनुसार पात्र लाभार्थियों को योजनान्तर्गत प्रोजेक्ट मोड़ पर लाभान्वित करवाया जाकर उधानिकी पौधारोपण के साथ-साथ लाभार्थी को फार्म पोण्ड डिग्गी सहायक सिंचाई नाली निर्माण कार्य कैटलशैड मय वर्मी कम्पोस्ट के कार्य भी स्वीकृत किये जा सकते हैं।

शेयर करे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *