उत्तर प्रदेश के बांदा में मासूम बच्चे की खेल-खेल में दर्दनाक मौत मामला सामने आया है. जहां बड़ी सामान्य से दिखने वाली लोहे की रॉड ने मासूम की जिंदगी ले ली. वह इस घटना से परिजनों में कोहराम मच गया. बताया जा रहा है कि रोड में करेंट आ रहा था जिसके चलते बच्चे की मौत हो गई. पूरा मामला देहात कोतवाली के बिल्बई गांव का है।
बताया जा रहा घर पर लोहे की रॉड (सरिया) पड़ी हुई थी. जिसमें बारिश के चलते करेंट आ रहा था. इसी दौरान मासूम ने खेल-खेल में सरिया पकड़ लिया. लोगों ने बताया कि वह रॉड से बुरी तरह चिपक गया था।
इस मामले में क्षेत्राधिकारी ने दी जानकारी
इस मामले में क्षेत्राधिकारी अंबुजा त्रिवेदी ने बताया कि करंट से मासूम बच्चे की मौत हो गई है. सूचना पर पुलिस पहुंची है, बच्चे के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. अग्रिम कार्रवाई की जा रही है.