कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 में भारतीय वेटलिफ्टरों का शानदार प्रदर्शन जारी है. दो दिनों में पहले ही पांच मेडल जीत चुके वेटलिफ्टर ने भारत की झोली में एक और पदक डाल दिया. इस बार पुरुषों के 73 किलो में भारत के अचिंता शेउली ने गोल्ड मेडल अपने नाम कर लिया. 20 साल के पश्चिम बंगाल के इस उभरते हुए वेटलिफ्टर ने अपने पहले ही कॉमनवेल्थ गेम्स में 313 किलोग्राम वजन उठाकर न सिर्फ कॉमनवेल्थ गेम्स का रिकॉर्ड बनाया, बल्कि भारत के लिए तीसरा गोल्ड भी जीता.
तीसरे दिन दो गोल्ड
NEC एरिना में हो रहे वेटलिफ्टिंग इवेंट्स में शनिवार 30 जुलाई की तरह रविवार 31 जुलाई का दिन भी भारत के लिए अच्छा रहा और दो गोल्ड देश के खाते में गिरे. दिन की शुरुआत जैरेमी लालरिनुंगा के गोल्ड मेडल के साथ हुई और दिन का अंत अचिंता शेउली ने किया.