कानपुर में लेखपाल भर्ती परीक्षा में रविवार को बड़े पैमाने पर सेंधमारी हुई। शहर के अलग-अलग परीक्षा केंद्रों से सात मुन्ना भाई दबोचे गए। ब्लूटूथ की मदद से ये सभी नकल कर रहे थे। एसटीएफ कानपुर यूनिट ने मुख्यालय के इनपुट पर कार्रवाई की। गिरफ्तार किए गए सभी आरोपी अभ्यर्थी हैं। सॉल्वर फोन कॉल के जरिए इनको नकल करवा रहे थे। एसटीएफ की टीम इनसे पूछताछ करने में जुटी है।
एसटीएफ मुख्यालय के इनपुट पर सबसे पहले वाराणसी और प्रयागराज में कार्रवाई शुरू हुई। वहां पर पकड़े गए सॉल्वरों से कानपुर संबंधी इनपुट मिला, जिसके बाद एसटीएफ कानपुर यूनिट ने अलग-अलग परीक्षा केंद्रों पर दबिश देकर जय सिंह पटेल, रणविजय, जितेंद्र सिंह, रवि कुमार, सौरभ, अजीत और करन पटेल को गिरफ्तार किया।