Dastak Hindustan

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह की मौजूदगी में देशभर में ड्रग्स की गई बरामद, चार स्थानों पर जलाई गई 30,000 किलोग्राम से अधिक ड्रग्स 

नई दिल्‍ली :- भारत में आधे से ज्यादा लोग नशीले पदार्थों का सेवन करने में पीछे नहीं हटते हैं। जबकि सरकार नशा मुक्त करने के लिए तरह-तरह के अभियान चलाती रहती है लेकिन व्यक्तियों पर इसका कोई प्रभाव नहीं पड़ता। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह की ऑनलाइन मौजूदगी में शनिवार को पूरे भारत में चार स्थानों पर 30,000 किलोग्राम से अधिक ड्रग्‍स जलाई गई। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह चंडीगढ़ में एक सम्मेलन में मौजूद थे। उन्होंने वहां से वर्चुअल माध्‍यम के जरिए दिल्ली, चेन्नई, गुवाहाटी और कोलकाता में जब्त किए गए मादक द्रव्यों को नष्‍ट करते हुए देखा। गुवाहाटी विशेष पुलिस आयुक्त डीजीपी हरमीत सिंह ने कहा- यह ऐतिहासिक है, देश में ऐसा कभी नहीं हुआ।

गृह मंत्री (Union Home Minister) ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी के ‘आजादी का अमृत महोत्सव’ मनाने के आह्वान के बाद लगभग 75 हजार किलोग्राम नशीले पदार्थों को नष्ट करने का संकल्प लिया गया था। यह बताते हुए खुशी हो रही है कि अब तक हम 82,000 किलोग्राम ड्रग्‍स जलाई जा चुकी हैं। 15 अगस्त तक 1 लाख किलोग्राम तक यह आंकड़ा पहुंच जाएगा।

शेयर करे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *