Dastak Hindustan

कांगो में भारत के 2 जवानों की हत्या के बाद प्रधानमंत्री मोदी ने लिया एक्शन, UN महासचिव से की कार्रवाई की मांग

नई दिल्ली :- अफ्रीका महाद्वीप के हिंसा ग्रस्त कांगो में भारत के 2 जवानों की हत्या कर दी गई है। इस पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बेहद गंभीर हैं। उन्होंने तुरंत संयुक्त राष्ट्र के महासचिव एंतोनियो गुतारेस को फोन किया और इस मामले में कड़ी कार्रवाई की मांग की है। प्रधानमंत्री ने साफ तौर पर कहा है कि इस मामले में दोषियों को न्याय के दायरे में लाया जाए और उनके खिलाफ शीघ्र कार्रवाई सुनिश्चित की जाए। इस बात की जानकारी पीएमओ के एक बयान से मिली है। बयान में साफ तौर पर कहा गया है कि प्रधानमंत्री मोदी ने संयुक्त राष्ट्र महासचिव एंतोनियो गुतारेस से कांगो में संयुक्त राष्ट्र शांति मिशन पर पिछले दिनों हुए हमले के बारे में चर्चा की है। प्रधानमंत्री ने इस बातचीत में दो भारतीय जवानों के मारे जाने का भी मुद्दा उठाया। संयुक्त राष्ट्र महासचिव की ओर से इस मामले में त्वरित कार्यवाही का आश्वासन भी प्रधानमंत्री मोदी को दिया गया है।

मोदी की ओर से संयुक्त राष्ट्र शांति मिशन में भारत की प्रतिबद्धता को एक बार फिर से उल्लेखित किया गया है। उन्होंने साफ तौर पर कहा है कि अभी तक इसके तहत अभी तक इसके तहत 2,50,000 भारतीय शांति दूतों ने सेवा की है और इस दौरान 177 भारतीय शांति दूतों ने अपना सर्वोच्च बलिदान भी दिया है जो कि किसी भी देश के शांति दूतों की संख्या से सर्वाधिक है। गुतारेस ने बातचीत के दौरान भारतीय सीमा सुरक्षा बल के शहीद हुए कर्मियों के परिवारों के साथ ही भारत सरकार और यहां की जनता के प्रति संवेदना जताई। उन्होंने कांगो में संयुक्त राष्ट्र शांति मिशन पर हमले की कड़े शब्दों में निंदा की और इसकी त्वरित जांच के लिए हरसंभव कार्रवाई का आश्वासन दिया।

शेयर करे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *