बांदा :- उत्तर प्रदेश के जनपद बांदा में भीषण सड़क हादसे में इनोवा और टैम्पों की आमने सामने की टक्कर में 6 लोगों की मौत हो गई और 7 लोग घायल हो गए. घायलों को जिला अस्पताल के ट्रामा सेंटर भेजा गया है जहां उनका उपचार चल रहा है. आपको बता दें पूरा मामला जनपद के गिरवां थाना अंतर्गत स्टेट हाइवे का है। जहां शुक्रवार को तेज रफ्तार अनियंत्रित इनोवा कार ने सवारियों से भरी टेम्पो को जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जोरदार थी कि टैम्पो के परखच्चे उड़ गए। वहीं टैम्पो में बैठे लोग सड़क पर तिनके की तरह बिखर गए जिसमें से 6 लोगों की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। वहीं मौके पर पहुंची पुलिस ने गम्भीर रूप से घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया।