प्रयागराज :- प्रयागराज स्मार्ट सिटी के सौजन्य से स्मार्ट क्लास प्रोजेक्ट के अंतर्गत शहर के 20 स्कूल को आच्छादित किया गया है जिसमे समार्ट क्लास रूम और वर्चुअल क्लास रूम भी स्थापित किये गए है जिससे दैवीय आपदा के समय में भी छात्रों को नियमित पठन पाठन कराया जा सके एवं इंटरनेट से जुड़कर किसी अन्य स्थान से संवाद भी स्थापित किया जा सके। इस प्रोजेक्ट को संचालित कर रहे श्री संजय सिंह व संतोष द्विवेदी जी ने बताया 20 स्कूल को आच्छादित किया गया है सभी स्कूल में 1-1 आईसीटी इंचार्ज दिया गया है जो 5 वर्ष तक स्कूल में शिक्षकों की सहायता व उपकरणों का रखरखाव करेंगे।