नई दिल्ली: कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 की शानदार शुरुआत हो चुकी है। बॉक्सिंग प्रतियोगिता से एक अच्छी खबर सामने आई है। भारत के शिवा थापा ने पाकिस्तान के खिलाड़ी को शिकस्त दी है। शिवा ने 63 किग्रा राउंड ऑफ 32 में पाकिस्तान के सुलेमान बलूच को करारी शिकस्त दी। पूर्व एशियन गोल्ड मेडल विनर शिवा ने सुलेमान बलूच पर 5-0 से धमाकेदार जीत दर्ज की।
प्री क्वार्टरफाइनल में एंट्री
इस जीत के साथ ही शिवा प्री क्वार्टरफाइनल में पहुंच गए हैं। पांच बार के एशियाई चैम्पियनशिप पदक विजेता थापा तकनीकी रूप से बलूच से कहीं बेहतर रहे और उन्होंने अपने प्रतिद्वंद्वी पर मुक्कों की झड़ी लगा दी। पूर्व विश्व चैंपियनशिप के कांस्य पदक विजेता ने भी अच्छा बचाव किया और वे रिंग के चारों ओर दौड़ते रहे। एक पॉइंट पर बलूच शिवा थापा को मुक्का मारने के लिए आगे बढ़े, लेकिन थापा सहजता से रास्ते से हट गए। पाकिस्तान का मुक्केबाज कैनवास पर गिर गया।