हिमाचल प्रदेश: बेटी का विवाह करना परिवार के लिए बहुत ही कठिन होता है। गरीब परिवार अपनी बेटियों को गरीबी के कारण अच्छी जगह विवाह नहीं कर पाते। हिमाचल प्रदेश सरकार ने एक अच्छी पहल की शुरुआत की है जिसके तहत बेटियों को विवाह के समय 31 हजार रुपए शगुन के तौर पर दिए जाएंगे। कांगड़ा के बैजनाथ में मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने राज्य स्तरीय समारोह ‘मुख्यमंत्री विवाह शगुन योजना’ में हिस्सा लिया।
उन्होंने कहा, “जिस दिन गरीब मां-बाप की बेटी की शादी होगी उसको सरकार शगुन के रूप में 31,000 रुपए देगी। आज इस योजना की विधिवत रूप से शुरूआत की है।”
इस वक्त की बड़ी खबर सामने आ रही है जहां पर हिमाचल प्रदेश की सरकार ‘मुख्यमंत्री विवाह शगुन योजना’ के जरिए गरीब परिवार को तोहफा दे रही है जिनकी जानकारी मुख्यमंत्री ने दी है।
जानें पूरी खबर
कांगड़ा के बैजनाथ में मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने राज्य स्तरीय समारोह ‘मुख्यमंत्री विवाह शगुन योजना’ में हिस्सा लिया। उन्होंने कहा, “जिस दिन गरीब मां-बाप की बेटी की शादी होगी उसको सरकार शगुन के रूप में 31,000 रुपए देगी। आज इस योजना की विधिवत रूप से शुरूआत की है।”