Dastak Hindustan

शानदार ओपनिंग सेरेमनी के साथ शुरू हुआ कॉमनवेल्थ गेम्स का 22वां संस्करण, पीवी सिंधु और मनप्रीत सिंह बने भारत के ध्वजवाहक

इंग्लैंड :- कॉमनवेल्थ का 22वां संस्करण ओपनिंग सेरेमनी (Opening Ceremony) के साथ शुरू हो गया है। बर्मिंघम (Birmingham) में हो रहे इन कॉमनवेल्थ खेलों के लिए भारत ने भी अपनी कमर कस ली है। उद्घाटन समारोह अलेक्जेंडर स्टेडियम में हुआ, जो खेलों का मुख्य एथलेटिक्स स्थल है। इस बार कॉमनवेल्थ में 72 देशों के 3000 से ज्यादा एथलीट हिस्सा ले रहे हैं। इसमें कुल 20 इवेंट्स होंगे जिसमें से भारत 9 में हिस्सा लेगा।

पीवी सिंधु ध्वजवाहक

भारत ने इस बार 214 सदस्यों का दल कॉमनवेल्थ में उतारा है. कुश्ती से लेकर क्रिकेट तक बैडमिंटन से लेकर बॉक्सिंग तक भारतीय खिलाड़ी, एथलीट इसमें हिस्सा ले रहे हैं। पीवी सिंधु कॉमनवेल्थ गेम्स में भारत की ध्वजवाहक बनीं हैं। उनके साथ भारतीय हॉकी टीम के कप्तान मनप्रीत सिंह भी ध्वजवाहक हैं। भारत कॉमनवेल्थ में अब तक 503 मेडल जीत चुका है।

टीम इंडिया इन खेलों में अब तक सबसे सफल टीमों में से एक है। 2002 के बाद से भारत हर बार इस टूर्नामेंट की मेडल टेली में टॉप 5 में रहा है।

शेयर करे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *