Dastak Hindustan

गुजरात में जहरीली शराब का मुद्दा उठाना बना निलंबन की वजह : आप सांसद संजय सिंह

नई दिल्ली :- आम आदमी पार्टी के सांसद संजय सिंह ने अपने निलंबन को लेकर कहा कि आज धरने का तीसरा दिन है और हम संसद परिसर में बैठे हैं। गुजरात में जहरीली शराब पीने से 70 लोगों की मृत्यु हो चुकी है। उसी गुजरात में भाजपा का राज है, यही मुद्दा में सदन में उठाना चाहता था लेकिन मुझे निलंबित कर दिया गया।

दरअसल जहरीली शराब पीने से 42 लोगों की मौत के बाद गुजरात के गृह विभाग ने गुरुवार को बोटाद और अहमदाबाद के पुलिस अधीक्षकों का तबादला कर दिया। साथ ही 6 अन्य पुलिसकर्मियों को भी निलंबित कर दिया।

अतिरिक्त मुख्य सचिव राज कुमार ने पीटीआई को बताया कि हमने बोटाद के एसपी करनराज वाघेला और अहमदाबाद के एसपी वीरेंद्र सिंह यादव का तबादला कर दिया है। 2 डिप्टी एसपी, 1 सर्कल पुलिस इंस्पेक्टर, 1 पुलिस इंस्पेक्टर और 2 सब- इंस्पेक्टर सहित 6 पुलिस अधिकारियों को निलंबित कर दिया गया है।

गुजरात में जहरीली शराब से दिन प्रतिदिन लोग मर रहे हैं जिसका मुद्दा ये सांसद उठाना चाहते थे। यह मुद्दा संसद में ना उठ पाए इस वजह से इनका निलंबन हो गया।

शेयर करे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *