Dastak Hindustan

बच्चों से कुर्सियों का पुल बनवा कर निकलने वाली शिक्षिका को किया गया निलंबित, किया बहुत अशोभनीय कार्य…..

मथुरा (उत्तर प्रदेश):- मथुरा ज़िले के अंतर्गत प्राथमिक विद्यालय दघेंटा का एक वीडियो वायरल हुआ है, जिसमें अध्यापिका छात्रों से कुर्सियों का पुल बनवाकर जलभराव को पार कर रही हैं। वीडियो वायरल होने के बाद अध्यापिका को निलंबित किया गया है। बीएसए नीतू सिंह ने कहा कि शिक्षिका ने जलभराव से निकलने के लिए बच्चों को पानी में उतार दिया और खुद बच्चों से पानी में कुर्सियां रखवाईं, जिन पर पैर रखकर निकलीं। यह बहुत ही गलत एवं अशोभनीय है। कोई भी किसी शिक्षक और शिक्षिका से ऐसे व्यवहार की उम्मीद नहीं कर सकता है। उक्त शिक्षिका को सस्पेंड कर दिया गया है।

स्कूल परिसर में भर गया था पानी 

बता दें कि मंगलवार की सुबह से बरसात होने पर स्कूल परिसर में पानी भर गया था। पूरा परिसर तालाब जैसा नजर आने लगा। छात्र-छात्राएं बारिश के पानी से गुजर कर अपनी कक्षाओं तक पहुंचे, लेकिन शिक्षिका पल्लवी श्रोत्रिय ने बच्चों से स्कूल की कुर्सियां पानी में रखवाईं, जिन पर पैर रखकर वह बरामद तक पहुंचीं। इसका वीडियो भी वायरल हुआ था।

 

 

शेयर करे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *