Dastak Hindustan

UPSSSC PET EXAM 2022 : यूपीएसएसएससी परीक्षा के आवेदन के लिए अंतिम तारीख में की गई बढ़ोत्तरी, आइए जानें क्या है अंतिम तारीख…..

UPSSSC PET 2022 : उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (UPSSSC ) ने प्रारंभिक अर्हता परीक्षा (पीईटी) 2022 में आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों के लिए राहत की खबर है। आयोग ने परीक्षा में शामिल होने के लिए आवेदन की तारीख बढ़ा दी है। अब आनलाइन आवेदन की अंतिम तारीख 27 जुलाई से बढ़ाकर कर 31 जुलाई कर दी है। वहीं शुल्क जमा करने और आवेदन में संशोधन करने की तारीख पहले की तरह तीन अगस्त ही रखी गई है।

 

यूपीएसएसएससी पीईटी के लिए आवेदन की बुधवार को अंतिम तिथि है। पिछले दो दिन से अभ्यर्थी वेबसाइट upsssc.gov.in के धीमे चलने की शिकायत कर रहे हैं। अभ्यर्थी आयोग से आवेदन की अंतिम तारीख बढ़ाने की मांग कर रहे थे। इस सभी बातों को ध्यान में रखते हुए आयोग ने सूचना जारी कर अंतिम तारीख को बढ़ाकर तीन अगस्त कर दिया। पिछले वर्ष पीईटी के लिए करीब 26 लाख उम्मीदवारों ने आवेदन किया था और 21 लाख परीक्षा में शामिल हुए थे। इस बार यह संख्या 35 लाख के पार होने की उम्मीद है।

 

बता दें कि उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग ने पीईटी 2022 का नोटिफिकेशन 28 जून को जारी किया था और उसी दिन से आनलाइन आवेदन शुरू हो गए। इस बार दो तरह के अभ्यर्थी दावेदार होंगे। पहले वे जो पिछली बार परीक्षा दे चुके हैं, लेकिन अब तक चयनित नहीं हो पाए हैं और दूसरे वे जो पीईटी के लिए आवेदन करने या परीक्षा में शामिल होने से चूक गए थे। आयोग लगातार दूसरे वर्ष पीईटी कराने जा रहा है।

 

प्रारंभिक अर्हता परीक्षा के जरिये प्रदेश सरकार के विभिन्न विभागों में खाली पड़े ग्रुप सी लेवल के हजारों पदों को भरा जाएगा। सबसे पहले पीईटी होगी। इसके बाद भर्तियों के संबंध में विज्ञापन निकालकर आयोग आवेदन लेगा। पीईटी स्कोर के आधार पर अलग-अलग भर्तियों के लिए अभ्यर्थियों की शार्टलिस्टिंग होगी।

 

उसमें अर्ह अभ्यर्थियों को मुख्य परीक्षा, स्किल टेस्ट और शारीरिक दक्षता परीक्षा के लिए बुलाया जाएगा। ज्ञात हो कि समूह ग के सभी पदों के लिए दो स्तरीय परीक्षा प्रणाली के आधार पर अभ्यर्थी चयनित होंगे। दोनों परीक्षाओं में अभ्यर्थियों का शामिल होना अनिवार्य है।

 

पीईटी 2021 का परिणाम 28 अक्टूबर, 2021 को जारी हुआ था, इस प्रमाणपत्र की वैधता एक वर्ष तक है। इसलिए 27 अक्टूबर, 2022 तक आयोग की ओर से विभिन्न पदों के लिए मुख्य परीक्षाओं के जो विज्ञापन जारी होंगे उनमें शामिल होने के लिए पीईटी 2021 के शार्टलिस्टिंग में आने वाले अभ्यर्थी मान्य होंगे।

 

27 अक्टूबर के बाद मुख्य परीक्षा के लिए आयोग से जो भी विज्ञापन जारी होंगे उनमें पीईटी 2022 के अभ्यर्थी मान्य होंगे। यदि कोई अभ्यर्थी पीईटी 2022 में शामिल नहीं हुआ है तो वह 27 अक्टूबर के बाद की मुख्य परीक्षाओं के लिए अर्ह नहीं होगा।

 

आयोग इधर पीईटी परीक्षा का आयोजन साल में एक बार ही करा रहा है। आयोग ने नोटिफिकेशन में कहा गया है कि पीईटी का कार्यक्रम बाद में वेबसाइट पर अलग से जारी होगा। वैसे आयोग के परीक्षा कैलेंडर में प्रारंभिक अर्हता परीक्षा (पीईटी 2022) 18 सितंबर को प्रस्तावित है। अधिक परीक्षार्थी होने पर परीक्षा दो दिन कराई जा सकती है।

शेयर करे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *