National doping rodhi vidheyak : लोकसभा में राष्ट्रीय डोपिंग रोधी विधेयक, 2021 पर केंद्रीय खेल मंत्री अनुराग ठाकुर ने कहा कि अमेरिका, चीन, ऑस्ट्रेलिया, कोरिया और जापान जैसे देशों ने पहले ही एंटी डोपिंग क़ानून अपना लिया था। अब भारत भी इन देशों में शामिल होगा। हम अभी एक वर्ष में 6,000 सैंपल का परीक्षण कर रहे हैं।हम जब अपने देश में बड़े खेल आयोजनों की मेजबानी करेंगे तब हमें एक महीने में 10,000 सैंपल का परीक्षण करना होगा।इसलिए हमें परीक्षण प्रयोगशालाओं की संख्या भी बढ़ानी होगी।