WIvIND third ODI: भारत ने टॉस जीतकर वेस्टइंडीज के ख़िलाफ़ पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया। तीन मैचों की वनडे सीरीज में भारतीय टीम ने 2-0 की अजेय बढ़त बनाई है।भारत बनाम वेस्टइंडीज मैच क्वींस पार्क ओवल, पोर्ट ऑफ स्पेन, त्रिनिदाद में हो रहा है।
भारत और वेस्टइंडीज के तीन वनडे मैचों की सीरीज का दूसरा मुकाबला पोर्ट ऑफ स्पेन के क्वींस पार्क ओवल मैदान में खेला गया। टीम इंडिया ने अक्षर पटेल की नाबाद तूफानी अर्धशतक से वेस्टइंडीज टीम को रोमांचक मुकाबले मेंं 2 विकेट से हराया। इसके साथ ही टीम इंडिया ने वनडे सीरीज भी जीत ली। भारतीय टीम ने वेस्टइंडीज को लगातार 12वें वनडे सीरीज में मात दी है।